सम्यक ने की धुआंधार बल्लेबाजी, कल्पना ने जीता मैच
लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। सुरज प्रसाद सचान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब को 146 रन से हरा दिया। कल्पना के सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सात चौका और चार छक्का की मदद से 68 बाल पर 87 रन बनाये।
कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 261 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सम्यक ने क्रीज पर आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 68 बाल पर 87 रन बनाकर विद्यांश गुप्ता की गेंद पर बोल्ड हो गये। शुभम दुबे ने 17 रन का योगदान दिया। सत्य प्रकाश ने 25 रन व आकाश ने 14 रन जुटाए। अयान खान ने 24 बाल पर 42 रन बनाये। एनडीबीजी की टीम 115 रन बनाकर ही आउट हो गयी और कल्पना ने मैच को 146 रन से जीत लिया। एनडीबीजी के मनदीप ने 35 रन व यश कुमार ने 31 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप