सम्यक ने की शानदार बल्लेबाजी, कल्पना ने जीता मैच

 




लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन गियर क्रिकेट क्लब को 106 रन से हरा दिया। इस मैच में कल्पना के बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाये।

कल्पना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 245 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज हर्षित तिवारी ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं सम्यक त्रिवेदी ने 15 चौका और तीन छक्का की मदद से 122 बाल पर 118 रन बनाये। वहीं द्रव्य कुशवाहा और अवधेश शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। आकाश ने 35 रन का योगदान दिया। गियर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 139 रन पर ही आउट हो गयी और कल्पना ने 106 रन से मैच का जीत लिया। सत्यम ने अपनी टीम में सर्वाधिक 59 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन/मोहित