सेमीफाइनल मुकाबले में भी बोला समीर का बल्ला

 


कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान समीर रिजवी का बल्ला बोल उठा। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए।

उत्तर प्रदेश की टीम वर्षा से बाधित इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। सेमी फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। गेंदबाज अथर्व ने पहला विकेट 11 रनों के स्कोर पर झटक लिया। इसके बाद यूपी के बल्लेबाज संभलकर खेलते रहे। सम्भलकर खेलने के चक्कर में यूपी के पहले तीन विकेट ही महज 36 रनों पर गिर गए। तीन विकेट गिरने के बाद चौथे विकेट ने थोड़ी देर संघर्ष किया। इसके बाद 118 रनों के पार्टनरशिप समीर और आराध्य यादव के बीच रही। इसमें समीर रिजवी ने शानदार 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौकों के साथ तीन छक्के भी जड़े। जबकि आराध्य यादव अभी भी 81 रनों पर नाबाद टिके हुए हैं।

गौरतलब है कि मुंबई और यूपी के बीच कर्नल सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल दो दिन वर्षा के चलते पूरी तरह से बाधित रहा। तीसरे दिन में सूरज के निकलते ही आयोजकों को मैच शुरू होने की संभावना दिखायी दी। इसके बाद अंपायरों और मैच रेफरी ने मैच को सुचारू ढंग से शुरू करवाने में सफलता हासिल की। मुंबई की अथर्व और धनित ने दो विकेट लेकर शुरुआती झटके दिए। मंगलवार को मैच समाप्ति के समय तक यूपी ने पांच विकेट के नुकसान पर 279 का मजबूत स्कोर खडा कर लिया था। बुधवार को मैच का आखिरी दिन है और साढे तीन पारियों का मैच होना अभी शेष रह गया है। देखना होगा कि खिताबी मुकाबले में इन दोनों में से कौन सी टीम पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप