रुद्रांश ने की धुआंधार बल्लेबाजी से मेगा ट्रेंड ने जीता मैच

 


लखनऊ, 08 मई (हि.स.)। एसएमआर क्रिकेट कप अंडर-16 के लीग मैच में मेगा ट्रेंड्स ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 160 रन से हरा दिया। इस मैच में मेगा ट्रेंड के रुद्रांश ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौका और पांच छक्का की मदद से 58 बाल पर 90 रन बनाये।

मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 246 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज कार्तिकेय वर्मा ने 11 रन बनाये। वहीं अरहम ने 24 बाल पर 47 रन का योगदान दिया। रुद्रांश ने 90 रन बनाये। अमन ने 24 रन, प्रबलजीत ने 25 रन बनाये। आरव ने 16 रन बनाये। सेंट्रल की टीम 86 रन बनाकर ही आउट हो गयी और मेगा ट्रेंड ने मैच को 160 रन से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शौर्यांस ने 13 रन बनाये। अक्षत ने 33 रन बनाये और अंश ने 10 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप