आरएसडी एकेडमी के विद्यार्थियों ने झारखंड में लहराया  परचम, एक सिल्वर दो ब्रॉन्ज मैडल जीते

 


मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आरएसडी एकेडमी पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने सलूूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल झारखंड में आयोजित सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में मैडल्स जीतकर अपनी जीत का परचम लहराया और पीतलनगरी का नाम रोशन किया।

आरएसडी एकेडमी के प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में विद्यालय के यश दिवाकर ने साउथ जोन- दो के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मैडल जीता। छात्रा गुनी चौधरी ने नार्थ जोन दो के खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मैडल तथा मान्या शर्मा ने सेंट्रल जोन की खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विजयी प्रतिभागियाें को बधाई देने के लिये आरएसडी समूह के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. अजय शर्मा , डॉ. मयंक शर्मा, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल