रितेश ने की शानदार बल्लेबाजी, जिज्ञासा ने जीता मैच

 


लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। सी.ए.एल डेकथ्लान फ्लैक्स कप टी-20 में जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने लखनऊ कोल्ट 44 रन से हरा दिया। इस मैच में रितेश राय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 बाल पर 73 रन बनाये।

जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट गवांकर 157 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विनय सिंह ने दो चौकों की मदद से 11 रन का योगदान दिया। रितेश राय ने नौ चौकों की मदद से 53 बाल पर 73 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे, जबकि आकाश सिंह ने 37 बाल पर 57 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं लखनऊ कोल्ट की पूरी टीम 113 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और जिज्ञासा ने मैच को 44 रन से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज हरिओम शर्मा ने 10 रन बनाये। वहीं सर्वाधिक अभिषेक सैनी ने 28 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित