आदित्य की शानदार बल्लेबाजी, रेप्ल ने पूर्वोत्तर रेलवे का हराया

 


लखनऊ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए डिविजन में रेप्ल क्रसडर्स क्लब ने पूर्वोत्तर रेलवे को 55 रन से हरा दिया। इस मैच में रेप्ल के बल्लेबाज आदित्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाये।

रेप्ल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शाश्वत पांडेय ने 23 रन बनाये। वहीं हिमांशु ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि आदित्य ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। वहीं शुभम राय ने 22 रन बनाये। आदित्य यादव ने 26 रन बनाये। अभय द्विवेदी 14 रन बनाकर ही आउट हो गये। वहीं एनआईआर की पूरी टीम 144 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और रेप्ल ने 55 रन से मैच जीत लिया। एनआईआर के सलामी बल्लेबाज अमित सिंह 23 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं प्रवीन यादव ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि अवनीश ने 20 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम