छात्र देवांग ने जीता अंडर 15 शतरंज चैम्पियनशिप
महोबा, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला शतरंज संघ और सेंट पीटर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आयोजित अंडर 15 शतरंज चैम्पियन में कुलपहाड़ के रामभुवनेश पब्लिक स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। जहां फाइनल मुकाबले में आरबीपीएस के दो छात्रों के बीच हुआ। जिसमें देवांग सोनी ने श्रेयस गुप्ता को पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। जहां विजेता को दस हजार व उप विजेता को पांच हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया।
जनपद मुख्यालय स्थित सेंट पीटर्स एकेडमी में आयोजित चैम्पियनशिप में आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के एक सैकड़ा से अधिक छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले में आरबीपीएस के तीन छात्र पहुंचे। जिसमें देवांग सोनी ने गार्गी को व श्रेयस गुप्ता ने मयंक को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में देवांग सोनी ने श्रेयस को पराजित कर चैम्पियनशिप अपने नाम की है।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ,सेंट पीटर्स एकेडमी के प्रिंसिपल फादर बास्टिन एवं प्रमुख समन्वयक हर्ष प्रजापति द्वारा आरवीपीएस स्कूल के विजेता देवांग सोनी को दस हजार रुपए का चेक, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं उपविजेता श्रेयस गुप्ता को पांच हजार रुपए का चेक उपविजेता ट्राफी व प्रशस्ति पत्र एवं तीसरे स्थान पर रही गार्गी को 2500 रुपए का चेक, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey