रवींद्र जडेजा ने 300 टेस्ट विकेट लिए; उपलब्धि हासिल करने वाले बने सातवें भारतीय

 


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 35 वर्षीय स्पिनर ने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने सिर्फ 73 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं। अपनी गेंदबाज़ी क्षमता के साथ-साथ, जडेजा ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने 36.72 की औसत से 3,122 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।

भारतीय गेंदबाजों में, आर. अश्विन (54 मैच), अनिल कुंबले (66) और हरभजन सिंह (72) के बाद, जडेजा 300 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।

जडेजा का हरफनमौला कौशल टेस्ट क्रिकेट से भी आगे तक फैला हुआ है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में उन्होंने 2,756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) में, उन्होंने 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं, जिससे उन्होंने खुद को सभी प्रारूपों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे