एल गौना इंटरनेशनल ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे रमित टंडन

 


नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। मिस्र में चल रहे एल गौना इंटरनेशनल ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी रमित टंडन का सफर समाप्त हो गया है। रमित तीसरे दौर में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी पेरू के डिएगो एलियास से सीधे गेम में हार गए।

रविवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में रमित पूर्व विश्व नंबर एक एलियास को कोई चुनौती नहीं दे पाए और 35 मिनट तक चले मुकाबले में 11-2, 11-4, 11-2 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

विश्व के 40वें नंबर के खिलाड़ी रमित, जो अगले महीने मिस्र में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं, ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में मिस्र के एली हुसैन को हराया था, इसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के विक्टर क्रोइन को शिकस्त दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील