महिला क्रिकेट अंडर-15 का हिस्सा बनीं हरिद्वार की रजनी

 


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार की एक और होनहार बिटिया राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाने जा रही है। रोशनाबाद निवासी गिरीश चन्द्र मिश्रा की बेटी रजनी मिश्रा महिला क्रिकेट अंडर-15 में राज्य महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगी। इससे पूर्व हरिद्वार की कनक अंडर-19 में उत्तराखंड की टीम की सदस्य है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट के लिए रजनी मिश्रा का चयन हुआ है।ऑक्सफोर्ड नाइन टी नाइन क्रिकेट एकेडमी से प्रतिशिक्षित रजनी हाल ही में देहरादून में हुई चयन प्रक्रिया में सफल होकर राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए चुनी गई हैं।

एकेडमी के कोच अनुराग जैन ने बताया कि रजनी की रग रग में क्रिकेट बसा है। रजनी छोटी उम्र से ही अच्छा खेला करती थी। रजनी सीधे हाथ से उम्दा बल्लेबाजी के साथ ही एक बेहतरीन गेंदबाज भी है। राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 में रजनी ऑलराउंडर के रूप में शामिल हुई है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज