आईपीएल के दो मैच गुवाहाटी में खेलेगा राजस्थान रॉयल्स

 


गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। असम के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अगले मई माह में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन (असम निवासी) रंजीत बरठाकुर ने आज इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि कल से देश में 17वां आईपीएल शुरू होगा।

इस बीच बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि 17वें आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे। दूसरी ओर, आज रंजीत बरठाकुर ने भी पुष्टि की है कि राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में दो-दो मैच खेलेगा। हालांकि, 5 और 16 मई को गुवाहाटी में मैच होना था लेकिन 7 मई को मतदान का दिन होने के कारण 5 मई के मैच को बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है फिर भी गुवाहाटी में होने वाले दोनों मैच मई में होंगे।

असम के क्रिकेट प्रेमी चुनाव को लेकर चिंतित हैं कि इस बार गुवाहाटी में आईपीएल मैच होगा या नहीं। राजस्थान रॉयल्स असम की प्रिय टीम है।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी कारण से असम और पूर्वोत्तर के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल मैचों के रोमांच से वंचित नहीं करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान रॉयल्स एसीए के बरसापारा स्टेडियम में दो मैच खेलेगा।

उल्लेखनीय है कि असम और पूर्वोत्तर को सबसे पहले आईपीएल के साथ जोड़ा गया, जो पिछले साल विश्व क्रिकेट की सबसे पेशेवर लीग थी। राजस्थान रॉयल्स ने बरसापारा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो घरेलू मैच खेले।

बरठाकुर ने कहा हम पैसे कमाने के लिए असम में आईपीएल मैचों की मेजबानी नहीं करेंगे। हमें पिछले साल दो मैचों की मेजबानी के लिए आए खर्च से भी कम पैसा मिला। फिर भी एक असमिया के रूप में, मैंने हर साल गुवाहाटी में मैचों की मेजबानी करने का फैसला किया है। आईपीएल दो देशों का खेल नहीं है। गुवाहाटी में तीन टीमें खेलेंगी। हर टीम में विश्व क्रिकेट के सितारे हैं। पूरी दुनिया गुवाहाटी में आईपीएल का लुत्फ उठाएगी। बाद में इसका सभी मोर्चों पर अच्छा असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि इस बार राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद