आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से हराया

 




-कप्तान संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत रही। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। कप्तान संजू सैमसन को जिताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में जवाब में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की मदद से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजू ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। जोस बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए यश ठाकुर, स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट झटका।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 76 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 50 रनों का योगदान दिया। डीकॉक 08 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि मुकाबला हारने के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/आकाश