बेंगलुरू में बारिश के कारण भारत का प्रशिक्षण सत्र रद्द

 


बेंगलुरु, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद्द हो गया। लगातार भारी बारिश के कारण 11:15 बजे का प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया गया, बारिश में कोई कमी आने के संकेत नहीं हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह भारी बारिश का अनुमान लगाया है, टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश की 70 से 90 प्रतिशत संभावना है। इसके अतिरिक्त, कर्नाटक के कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो मैच में संभावित मौसम व्यवधानों का संकेत देता है।

बारिश के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में भारत का पिछले घरेलू टेस्ट मैच भी ढाई दिन चला था, लेकिन भारत ने फिर भी जीत हासिल की थी। ​​न्यूजीलैंड को अपने उपमहाद्वीप दौरे पर भी मौसम संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका गैर-डब्ल्यूटीसी टेस्ट खराब मौसम और स्थल पर खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण रद्द कर दिया गया था।

भारत इस टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद उतरेगा जबकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) स्टैंडिंग में शीर्ष पर है जबकि 2021 का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे