भोपाल : रेल मंत्री ने लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी को वंदेभारत ट्रेन से किया रवाना

 




ट्रॉफी 17 विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी

लीजेंड क्रिकेटर किरमानी, जोंटी, मोंटी और ईश्वर चंद हैं ट्राॅफी के साथ

भोपाल, 9 नवंबर (हि.स.)। देशभर में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने अपनी यात्रा शुरू की है।इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ शुरू हुई यात्रा को गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सबसे तेज़ रेल नेटवर्क वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रॉफी के साथ लीजेंड क्रिकेटर सैय्यद किरमानी, जोंटी र्होड्स, मोंटी पानेसर और ईश्वर चंद पाण्डेय ट्रेन से रवाना हुए। इस अवसर पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम वंदे भारत ट्रेन पर लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अतुलनीय यात्रा देश में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जानकारी के अनुसार लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट की यह ट्रॉफी 17 विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ट्राॅफी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस पर मौजूद रहेंगे। इसका पहला स्टाप ताज महल का नगर आगरा होगा और यात्रा का समापन दिल्ली में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/सुनील