प्रथम ने उमरे मुख्यालय को फाइनल में पहुंचाया

 


-रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट : आगरा ने प्रयागराज डिवीजन को हराया

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रथम मिश्र के हरफनमौला खेल (81 रन एवं तीन विकेट) के दम पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने झांसी वर्कशॉप को 50 रन से हराकर अंतर मंडलीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में आगरा ने प्रयागराज डिवीजन को 12 रन से हराया।

रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर बुधवार को खेले गए ग्रुप 'ए' के अंतिम लीग मैच में उमरे मुख्यालय ने 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन (प्रथम मिश्र 81, ऋषभ मिश्र 36, रवींद्र आनंद 18, अमान 2-24, प्रदीप सिंह 2-31) बनाकर झांसी वर्कशॉप को 19.5 ओवर में 103 रन (जेपी सिंह 24, सुखदेव सिंह 16, अमान 13, प्रथम मिश्र 3-09, देवेश यादव 2-14, दानिश अली 2-16) पर समेट दिया।

दूसरे मैच में आगरा ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन (निशांत कुशवाहा 39, गवेंद्र गोस्वामी 28, भरत अवस्थी 3-16, सुनील त्रिपाठी 2-15, राकेश मिश्र 2-34) बनाए। जवाब में प्रयागराज डिवीजन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन (फ़ैज़ अहमद 20, ताहा अली 16, बलराम यादव 15, निशांत कुशवाहा 2-16, राहुल शर्मा 2-19, विवेक यादव 2-23) ही बना सकी। दोनों मैच में मोहम्मद आरिफ व राहुल सिंह ने अम्पायरिंग एवं अभिषेक कुमार यादव ने स्कोरिंग की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश