पीडब्ल्यूएल 2026 का भव्य आगाज, चैंपियनशिप ट्रॉफी का हुआ अनावरण

 




नोएडा, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 का आधिकारिक उद्घाटन बुधवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में चैंपियनशिप ट्रॉफी के अनावरण के साथ किया गया। सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद लीग की वापसी और इसके पांचवें सत्र की शुरुआत को लेकर यह समारोह खास रहा। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन पंजाब रॉयल्स और यूपी डॉमिनेटर्स के बीच पहले मुकाबले से ठीक पहले किया गया, जिसने नए पीडब्ल्यूएल युग की औपचारिक शुरुआत का संकेत दिया।

इस अवसर पर चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण कुश्ती महासंघ भारत (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह, पीडब्ल्यूएल के चेयरमैन और प्रमोटर दयान फरूकी तथा लीग के सीईओ अखिल गुप्ता भी मौजूद रहे।

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने पीडब्ल्यूएल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस लीग ने हमेशा भारतीय कुश्ती को मजबूत मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूएल 2026 के लिए चुनी गई प्रतिभाएं इस बात का प्रमाण हैं कि देश में कुश्ती का स्तर बीते वर्षों में काफी ऊपर गया है।

मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि पीडब्ल्यूएल जैसी पेशेवर लीग का सबसे बड़ा लाभ पहलवानों को मिलता है। उन्होंने बताया कि कुश्ती ऐसा खेल है जिसमें भारत ने ओलंपिक में लगातार पदक जीते हैं और इस परंपरा को बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा बेहद जरूरी है। उनके अनुसार, पीडब्ल्यूएल भारतीय पहलवानों को दुनिया के शीर्ष पहलवानों के साथ मुकाबला करने का अवसर देती है।

पीडब्ल्यूएल चेयरमैन दयान फरूकी ने इसे लीग के लिए नए अध्याय की शुरुआत बताते हुए कहा कि व्यापक पुनर्गठन के बाद इस बार फोकस एक पेशेवर, पारदर्शी और एथलीट-केंद्रित ढांचा तैयार करने पर रहा है। वहीं, सीईओ अखिल गुप्ता ने कहा कि पीडब्ल्यूएल 2026 सभी हितधारकों के सहयोग और दीर्घकालिक सोच का परिणाम है, जिसमें नीलामी से लेकर प्रतियोगिता प्रारूप तक हर पहलू को मजबूती से डिजाइन किया गया है।

ट्रॉफी अनावरण के बाद उद्घाटन मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के चंदरमोहन और यूपी डॉमिनेटर्स की ओर से आर्मेनिया के आर्मन आंद्रेस्यान आमने-सामने उतरे। इसके साथ ही छह फ्रेंचाइज़ियों, ओलंपिक पदक विजेताओं, विश्व चैंपियनों और भारत के शीर्ष पहलवानों की मौजूदगी में एक रोमांचक सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। नए प्रारूप के तहत प्रत्येक टाई में नौ मुकाबले खेले जाएंगे।

पीडब्ल्यूएल 2026 का सीधा प्रसारण सोनी टेन 4 और सोनी टेन 5 चैनलों पर किया जा रहा है, जबकि डिजिटल दर्शक सोनी लिव पर मुकाबलों का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय