हल्की धूप में नीदरलैंड श्रीलंका क्रिकेट मैच का लोगों ने लिया आनंद
लखनऊ, 21 अक्टूबर (हि.स.)। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में निकली हल्की धूप में नीदरलैंड और श्रीलंका का क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे लोगों ने भरपूर आनंद लिया। नीदरलैंड के पहली पारी में बनाए गए 262 रनों में सैब्रांड की 70 रन लोगों को बेहद पसंद आई।
इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी मनोज ने कहा कि वह अक्सर क्रिकेट मैच देखा करते हैं और लखनऊ में बेहतरीन इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है। नीदरलैंड की पहली पारी में आखिरी के 10 ओवर में व्हाइट से मिले रनों और दौड़कर बनाए गए रनों से नीदरलैंड अच्छी स्थिति में आ गया। श्रीलंका जिस तरह खेल रही थी, उनकी फील्डिंग बहुत अच्छी नहीं कहीं जा सकती।
उन्होंने कहा कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सीटिंग व्यवस्था बेहद खूबसूरत है और यहां पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों लोगों के नीचे ऊपर सीटिंग है। क्रिकेट मैच से पहले उन्होंने बाहर से कैप खरीदी। स्टेडियम के बाहर बहुत सारी सामग्रियों की वैरायटी बेची जा रही है। क्रिकेट के बाद लखनऊ की खरीदारी का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
क्रिकेट मैच देखने पहुंची क्रिकेट प्रेमी खुशी ने कहा कि भारत से जुड़े हुए मैच को देखने का एक अलग आनंद आता है। आज खाली दिन में नीदरलैंड और श्रीलंका का मैच देखकर उन्हें पूरा आनंद मिला। दर्शकों की बेहद कमी के कारण वह उत्साह नहीं था लेकिन अच्छे शॉट और छक्के देखकर अच्छा लगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित