डॉक्टर दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कोलकाता में विरोध के चलते डूरंड कप डर्बी रद्द

 


कोलकाता, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले डूरंड कप डर्बी मैच को शहर में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय कोलकाता पुलिस अधिकारियों और टूर्नामेंट आयोजकों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।

एक अधिकारी ने बताया, दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रशंसकों को उनके खरीदे गए टिकटों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में होने वाले सभी डूरंड कप मैचों को जमशेदपुर स्थानांतरित किया जा सकता है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि यह विरोध प्रदर्शन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ अगस्त को एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद शुरू हुआ। इस घटना के बाद से पूरे शहर में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस घटना के खिलाफ आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / संतोष मधुप / पवन कुमार