प्रिथुल ने की धुआंधार बल्लेबाजी, स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने आलमनगर को हराया

 


लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। फ्लैक्स कप टी-20 के लीग मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने आलमनगर क्रिकेट क्लब को 74 रन से हरा दिया। इस मैच में प्रिथुल मेहता ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 58 बाल पर 91 रन बनाये।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गवांकर 187 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सुंदर यादव ने छह चौका और तीन छक्का की मदद से 57 बाल पर 76 रन बनाये। वहीं टीम के कप्तान प्रिथुल मेहता ने 10 चौकों की मदद से 58 बाल पर 91 रन बनाये। हर्षजीत सिंह ने नौ रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं आलमनगर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 113 रन पर ही पवेलियन लौट गयी और स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने 74 रन से मैच को जीत लिया। आलमनगर के सलामी बल्लेबाज मात्र 10 रन बना सके। वहीं टीम के कप्तान दीपक सिंह चार चौकों की मदद से अपनी टीम में सर्वाधिक 30 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप