प्रीमियर हैंडबॉल लीग: हाई स्कोरिंग मैच में महाराष्ट्र आयरनमैन ने दिल्ली पैंजर्स को हराया

 


जयपुर , 14 जून (हि.स.)। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) में मैच डे 6 के पहले मैच में महाराष्ट्र आयरनमैन ने दिल्ली पैंजर्स को हरा दिया। महाराष्ट्र आयरनमैन ने यह हाई स्कोरिंग मैच 41-31 से जीता। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम का अटैक पूरी तरह हावी रहा जबकि दिल्ली पैंजर्स लगातार संघर्ष करती रही।

प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) के उद्घाटन सीजन के 11वें मैच में दिल्ली पैंजर्स और महाराष्ट्र आयरनमैन एक दूसरे से भिड़े। आयरनमैन ने मैच की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। 15वें मिनट तक आयरनमैन ने तीन अंक की लीड ले ली थी। इस समय तक स्कोर 8-5 हो गया था। पैंजर्स अपनी आक्रामक लय में आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लगातार स्कोर करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। दिल्ली पैंजर्स के कप्तान और स्टार खिलाड़ी दीपक अहलावत भी पहले हाफ में फिनिशिंग टच पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। पहले हाफ के अंत तक स्कोर महाराष्ट्र आयरनमैन के पक्ष में 21-12 हो गया था। इसका कारण यह था कि पैंजर्स को पहले हाफ में आयरनमेन के डिफेंस को तोड़ने में मुश्किल हो रही थी।

पैंजर्स के स्टार खिलाड़ी भूपेंद्र घनघस और अशोक नैन के पास कई मौके आए लेकिन वे उसे गंवा रहे थे। इससे दूसरे हाफ में महाराष्ट्र की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा। महाराष्ट्र आयरनमैन के कप्तान चिसेलियोव यकीनन अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन कर रहे थे। उनके अटैक्स पर दिल्ली की टीम संघर्ष करती दिख रही थी। दूसरा हाफ समाप्त होने तक स्कोर 41-31 था और इस तरह पूरे मैच में हावी रहने वाले आयरनमैन ने यह मैच जीत लिया। छठे मैचडे के दूसरे मैच में राजस्थान पैट्रियट्स ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक बड़े औऱ रोचक मुकाबले में 40-37 के अंतर से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप