प्रयागराज की तेजस्वनी व काजल का चयन उप्र स्कूल वॉलीबाल टीम में

 




--तेजस्वनी अंडर-17 व काजल ने अंडर-14 उप्र स्कूल वॉलीबाल टीम में किया प्रतिनिधित्व

प्रयागराज, 28 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर की दो बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश स्कूल की अंडर-17 व अंडर-14 वॉलीबाल टीम में हुआ है।

उक्त जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि जिला वॉलीबाल संघ की सम्बद्ध इकाई जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा तेजस्वनी शुक्ला का चयन उप्र स्कूल की अंडर-17 बालिका वॉलीबाल टीम में किया गया है जो तमिलनाडु में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूल बालिका वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। इसके पूर्व भुवनेश्वर, उड़ीसा में 22 से 26 दिसम्बर तक अंडर-14 स्कूल राष्ट्रीय बालिका वॉलीबाल चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। जिसमें प्रयागराज की बालिका वॉलीबाल खिलाड़ी काजल यादव ने उप्र की अंडर-14 स्कूल बालिका टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन किया है।

दोनो बालिका खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्कूल वॉलीबाल टीम में चयन होने पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व चेयरमैन जॉर्डन.एच.नाथ, प्रभात राय, आर.पी.शुक्ला, के.बी.एल.श्रीवास्तव, बी.एच.जैदी, प्रमोद राय आदि ने बधाइयां दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम