प्रयागराज मंडल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम घोषित
--मेरठ में राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी
प्रयागराज, 15 नवम्बर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर मेरठ जिले के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित “राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता“ में प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज मंडल की महिला वॉलीबाल टीम के सभी खिलाड़ी मेरठ जनपद के लिए संगम एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर चुकी हैं।
यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला ने बताया कि मेरठ जिले के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिविल लाइंस में 16 से 19 नवम्बर तक राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम प्रतिभाग करेंगी।
प्रयागराज मंडल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम में चयनित खिलाड़ी चांदनी (कप्तान), पूजा कुमारी, रितिका यादव, दीपा पाल, तेजस्वनी शुक्ला, नम्रता शर्मा, निशिका मिश्रा, दिव्या, काजल यादव, मीनू, टीना सागर व ख़ुशी यादव है। आरक्षित खिलाड़ियों में श्रेया यादव, प्रियंका व साक्षी कुमारी है। टीम कोच व मैनेजर मुकेश शुक्ला है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण