अध्यापिका पूनम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रयाग का नाम रोशन किया
-पुणे में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में करेंगी प्रतिभाग
प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 09 एवं 10 दिसम्बर को आरमारीना स्टेडियम अर्मापुर स्टेट कानपुर में 32वीं यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स का आयोजन हुआ, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज से सैदाबाद ब्लॉक की धाविका अध्यापिका पूनम गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रयाग का नाम रोशन किया है।
सोमवार को पूनम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चैम्पियनशिप के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज ने अध्यापिका पूनम गुप्ता को आधिकारिक रूप से प्रतिभाग के लिए भेजा था। पूनम गुप्ता ने अपने सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 100 व 400 मीटर दौड़ और 110 मीटर की बाधा दौड़ में भाग लिया था। व्यस्त दिनचर्या और कम अभ्यास के बावजूद उन्होंने तीन रेस में हिस्सा लिया। पूनम ने हर हीट में अपना सब कुछ झोंक दिया।
पूनम ने कहा कि मुझे अपने विभाग, परिवार और पदक के लिए ये सब करना ही था। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईएएस उपायुक्त कानपुर पश्चिम विजय ढुल, एसपी कानपुर निहारिका सिंह, अंतरराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी गीता टंडन ने विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया। पूनम ने बताया कि अब वह फरवरी में पुणे में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम