ताइक्वांडो चैंपियनशिप : लखनऊ के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, मुरादाबाद ने भी जीते दो स्वर्ण
लखनऊ, 14 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के खिलाड़ियों ने 40वीं सब जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे
उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर
कब्जा जमा लिया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला
ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में
आयोजित चैंपियनशिप में रविवार को मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने भी दोस्वर्ण पदक जीते।
वहीं
गोरखपुर, साई लखनऊ, बागपत, गाजीपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, जालौन व यूपी पुलिस ने भी एक-एक
स्वर्ण पदक अपने नाम किए। तीसरे दिन मेजबान लखनऊ ने 5 स्वर्ण, 5 रजत व 9 कांस्य पदक अपने नाम किए और अब तक
कुल 17 स्वर्ण, 13 रजत व 15 कांस्य पदक जीतकर अभी भी होड़ में
सबसे आगे हैं।
आज लखनऊ के
उज्जवल, नायरा शाह, सौम्या तिवारी, अन्वेषा जैन, रिया वर्मा, मुरादाबाद के आशीष सिंह, नित्या त्यागी, गोरखपुर की अंशिका शुक्ला, साई लखनऊ की जया कुमारी, बागपत की अंशिका खोखर, गाजीपुर के रूद्र यादव, प्रयागराज के श्याम जायसवाल, गाजियाबाद के पार्थ भारद्वाज, यूपी पुलिस की रिशिता राय व जालौन
की मेहर नंदिनी ने अपने –अपने भार वर्गों में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / प्रभात मिश्रा