गुजरात में मीरजापुर का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ी, मचाएंगे धमाल

 


- जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल सात जनवरी को

- आवश्यक दस्तावेज लाएं खिलाड़ी वरना प्रतियोगिता से होंगे वंचित

मीरजापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय एथलीट संघ एवं गुजरात एथलेटिक संघ अहमदाबाद के तत्वाधान में 19वीं जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 से 18 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए 14 एवं 16 वर्ष आयु के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सात जनवरी को सुबह 10 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम भिस्खुरी पहाड़ी में होगा।

जिला एथलेटिक संघ के सचिव राकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एएफआई यूआईडी की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो व रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ आना होगा अन्यथा खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। प्रतियोगिता में चयनित एथलीट 16 से 18 फरवरी तक गुजरात में होने जा रही अंतर जनपदीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में मीरजापुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन ट्रायल के लिए अनिल कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुरेश कुमार, ओंकारनाथ निर्णायक नामित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश