सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 


वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को रेवड़ी तालाब स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर दमखम दिखाया।

दशाश्वमेध जोन के एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 100 मी, 200 मी, 400 मी,800 मी, 1500 मी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, आदि आदि प्रत्येक इवेंट में बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता सम्यक रूपेण से समाप्त हुई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक इवेंट के विजेता को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पुरस्कृत किया। दशाश्वमेध जोन प्रभारी डॉ अखिलेंद्र त्रिपाठी (प्रधानाचार्य सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज सुड़िया), जय नारायण इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश