जफरदानेश भविष्य के प्रो कबड्डी लीग स्टार हैं : यू मुंबा कोच घोलमरेज़ा माज़ंदरानी
पुणे, 16 दिसंबर (हि.स.)। यू मुंबा ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना पाइरेट्स पर 42-40 से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में ईरानी ऑलराउंडर अमीरमोहम्मद जफरदानेश ने 13 अंक हासिल कर अपने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, यू मुंबा के मुख्य कोच घोलमरेज़ा माज़ंदरानी ने कहा, जफरदानेश को एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व होने के लिए समय की आवश्यकता होगी। वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और बेहतर बनेंगे। वह बहुत बुद्धिमान खिलाड़ी हैं और वह भविष्य के प्रो कबड्डी लीग स्टार हैं।
यू मुंबा के हेड कोच ने इस सीज़न में अपने मुख्य फोकस के बारे में आगे बताया, मेरा मुख्य फोकस टीम में युवाओं की मदद करना है। हम जो भी खेल खेलते हैं उसके साथ वे बेहतर होते जा रहे हैं। वर्तमान में हमारे पास तीन युवा खिलाड़ी जफरदानेश, विश्वनाथ और सोमबीर हैं। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, मैं टीम में अन्य युवाओं को भी मौका दूंगा।
माज़ंदरानी ने यह भी कहा कि टीम को मैच जीतने का बेहतर मौका देने के लिए यू मुंबा की रक्षा इकाई में सुधार करना होगा, उन्होंने कहा, हमारी रक्षा इकाई को निश्चित रूप से बेहतर होने की जरूरत है। हमारे रेडर बहुत अच्छा कर रहे हैं और हमारे पास बेंच पर भी अच्छे रेडर हैं। इसलिए यदि हमारे रक्षक बेहतर खेलेंगे तो हम बड़े अंतर से गेम जीतेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील