पुनेरी पलटन ने किया साल 2024 का धमाकेदार आगाज, तेलुगु टाइटंस को 54-18 से हराया

 




नोएडा, 1 जनवरी (हि.स.)। असलम इनामदार की अगुवाई और मोहित गोयत के सुपर-10 की बदौलत पुनेरी पलटन ने धमाकेदार जीत के साथ साल 2024 का आगाज किया है। पुनेरी पलटन की टीम ने सोमवार को यहां नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 51वेंमैच में तेलुगु टाइटंस को 54-18 से करारी मात देकर अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। पुनेरी के लिए मोहित गोयत ने 13 और असलम ने आठ अंक लिए। तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत केवल दो प्वॉइंट ही ले पाए।

पुनेरी पलटन की आठ मैचों में यह सातवीं और लगातार पांचवीं जीत है। टीम के अब 36 अंक हो गए हैं और वह फिर से अंकतालिका में नंबर वन पायदान पर पहुंच गई है। तेलुगु टाइटंस को नौ मैचों में आठवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंक लेकर सबसे नीचे 12वें नंबर पर है।

हाईफ्लायर पवन सहरावत और मोहम्मद रेजा शादलू के बीच इस जंग में पुनेरी के पास शुरुआती पांच मिनटों में एक अंक की बढ़त थी। इसके बाद जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया पुनेरी काडिफेंस अपने रंग में लौटने लगा। नौवें मिनट तक दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर थीं। लेकिन अगले ही मिनट में पुनेरी ने शादलू के दम पर एक प्वॉइंट की लीड ले ली।

पहले 10 मिनट के अंदर पवन पांच रेड में से केवल एक ही प्वॉइंट ले पाए। 13वें मिनट में रेड करने आए मोहित गोयत ने सुपर रेड लगाकर पवन को मैट से बाहर कर दिया और अपनी टीम को तीन अंक और दिला दिए। अगले ही मिनट में शादलू ने केवल 52 वें मैच में अपने 200 टैकल प्वाइंट पूरे कर लिए। पुनेरी ने इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस को मैच में पहली बार ऑल आउट कर के अपने स्कोर को 16-9 तक पहुंचा दिया।

पुनेरी पलटन के पास 15वें मिनट तक सात अंकों की लीड थी। टीम ने इसे लगातार मजबूत करते हुए अपनी लीडको 10 अंकों का कर लिया। तेलुगु टाइटंस की टीम पहले हाफ में ही काफी पिछड़ गई क्योंकि 20वेंमिनट में टीम के एक बार फिर से ऑल आउट की कगार पर चली गई। हाफटाइम की समाप्ति तक पुनेरी ने 13 अंकों की लीड बना ली और स्कोर 23-13 से उसके पक्ष में रहा।

असलम इनामदार की टीम ने दूसरे हाफ के शुरू होते ही तेलुगु टाइटंस को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया और 16 अंकों की शानदार लीड के साथ स्कोर को 26-10 तक पहुंचा दिया। ऑल आउट होकर ऑल इन हुई तेलुगु टाइटंस की टीम और उसके खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। 25वें मिनट तक पुनेरी के पास 21 प्वॉइंट्स की बहुत बड़ी लीड हो चुकी थी।

30वें मिनट में पुनेरी ने मैच में तीसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट दे दिया और अपने स्कोर को 39-11 तक पहुंचा दिया। अंतिम 10 मिनटों के खेल में पुनेरी का दबदबा कायम रहा। इस दौरान मोहित गोयत ने अपना सुपर-10 भी लगा दिया। 34वें मिनट में तेलुगु टाइटंस फिर से ऑलआउट हो गई और स्कोर 48-13 से पुनेरी के पक्ष में हो गया। पुनेरी ने अंतिम मिनटों में भी आसानी से अंक लेते हुए 54-18 से सीजन 10 की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील