पार्थ ने की शानदार बल्लेबाजी, न्यू लाइट ने जीता मैच

 


लखनऊ, 23 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने ईगल क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में पार्थ नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 बाल पर 64 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में आईपीआरके की टीम ने यूपी रेंजर्स क्लब को 51 रन से मात दे दी।

आईपीआरके की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाज अनंत गुप्ता मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये। वहीं वहीं सबसे ज्यादा 22 रन का योगदान सौरभ यादव ने दिया। वहीं यूपी रेंजर्स क्लब की टीम 88 रन ही बना सकी और आईपीआरके की टीम 51 रन से जीत गयी।

दूसरे मैच में ईगल क्रिकेट क्लब की टीम ने 161 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभिनव मात्र 14 रन पर पवेलियन लौट गये।वहीं सबसे अधिक शिवेंद्र शुक्ला ने 47 रन बनाये, जबकि अंकित ने 23 रन का योगदान दिया। न्यू लाइट की टीम मात्र चार विकेट खोकर 162 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। पार्थ नायर ने 10 चौका और एक छक्का की मदद से 64 रन बनाये।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित