एम्बाप्पे के दो गोलों की बदौलत पीएसजी चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में

 


मैड्रिड, 6 मार्च (हि.स.)। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने मंगलवार देर रात किलियन एम्बाप्पे के दो गोल की बदौलत रियल सोसिदाद को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे पहले अंतिम 16 के पहले लेग में पीएसजी ने रियल सोसिदाद को 2-0 से हराया था और अब इस जीत के साथ फ्रांसीसी टीम कुल स्कोर 4-1 के साथ अंतिम 8 में पहुंची।

इस मैच में पीएसजी ने तेज शुरुआत की और एम्बाप्पे ने मैच के 15वें मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

मध्यांतर तक पीएसजी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। मध्यांतर के बाद मैच के 56वें मिनट में एम्बाप्पे ने एक और बेहतरीन गोल कर पीएसजी को 2-0 से आगे कर दिया।

मैच के अंतिम मिनटों में मिकेल मेरिनो ने गोल कर रियल सोसिदाद का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया, अंतिम सीटी बजने तक यही स्कोर रहा और पीएसजी ने मैच 2-1 से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील