पेरिस पैरालिंपिक: शिवराजन-निथ्या मिश्रित युगल पैरा-बैडमिंटन के कांस्य पदक मुकाबले में हारे
पेरिस, 2 सितंबर (हि.स.)। शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री सिवन की भारतीय मिश्रित युगल पैरा-बैडमिंटन जोड़ी को सोमवार को चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा।
मिश्रित युगल एसएच6 कांस्य पदक मैच में, शिवराजन-निथ्या की जोड़ी इंडोनेशिया की रीना मार्लिना और सुभान से दो सीधे गेमों में 17-21, 12-21 से हार गई। मिश्रित युगल एसएच6 श्रेणी के सेमीफाइनल में, शिवराजन और निथ्या यूएसए के एम क्रेजेवस्की और जे साइमन से 21-17, 14-21, 13-21 से हार गए, लेकिन कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई कर गए।
भारत ने अब तक चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में एक स्वर्ण पदक, दो रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक हासिल किए हैं।
प्रीति पाल ने रविवार को 200 मीटर टी-35 रेस में कांस्य पदक जीता। इस पदक के साथ, प्रीति ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह पैरालिंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।
इस स्पर्धा में, प्रीति ने 30.01 सेकंड में दौड़ पूरी करके अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर दौड़ में 14.21 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक भी हासिल किया था, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है।
निषाद कुमार ने सोमवार की सुबह पुरुषों की ऊंची कूद - टी47 फाइनल में रजत पदक जीता। निषाद, जो तीन साल पहले टोक्यो में भी दूसरे स्थान पर रहे थे, ने 2.04 मीटर की छलांग के साथ अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें रजत पदक मिला।
रुबीना ने शनिवार को पी2-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। उन्होंने फाइनल में कुल 211.1 अंक हासिल किए। ईरान के जावनमर्डी सारेह ने स्वर्ण (236.8 अंक) जीता और तुर्की के ओजगान आयसेल ने रजत पदक (231.1 अंक) जीता।
शुक्रवार को मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। इसी इवेंट में शूटर मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।
लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में दबदबा बनाया और 249.7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है। दक्षिण कोरिया की युनरी ली ने 246.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता, जबकि भारत की मोना ने कुल 228.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
भारत को निशानेबाजी में भी रजत पदक मिला, जिसमें मनीष नरवाल ने पुरुषों की पी1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
बता दें कि इस साल भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा पैरालिंपिक दल भेजा है, जिसमें 12 खेलों के 84 एथलीट शामिल हैं। टोक्यो 2020 भारत का सबसे सफल पैरालिंपिक खेल था, जिसमें देश ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित 19 पदक जीते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे