पेरिस पैरालंपिक : बैडमिंटन में नितेश कुमार ने जीता अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच, मनोज सरकार हारे

 


पेरिस, 30 अगस्त (हि.स.)। भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं पैरा शटलर मनोज सरकार को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप चरण ए के अपने दूसरे मैच में चीन के यांग जियानयुआन को सीधे सेटो में 21-5, 21-11 से हरा दिया। नितेश का अगला मुकाबला शनिवार (31 अगस्त) को थाईलैंड के खिलाड़ी बन्सुन मोंगखोन से होगा।

पैरा शटलर मनोज सरकार अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में थाईलैंड के बन्सुन मोंगखोन से हार गए। मनोज को 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। वह अब अपने अगले मैच में 31 अगस्त को चीन के खिलाड़ी यांग जियानयुआन से भिड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह