पेरिस ओलंपिक : महिला टेबल टेनिस टीम का खत्म हुआ सफर, जर्मनी के हाथों 1-3 से मिली हार
पेरिस, 7 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो गया है। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की भारतीय महिला टीम को बुधवार को टेबल टेनिस वुमेन्स टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम के पास मौका था कि वो सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकें लेकिन वो जर्मनी से मिली हार के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई।
मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पहला मैच युगल का खेला गया। युगल मैच में भारत की श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी को जर्मनी की युआन वान और जिओना शान की जोड़ी से 5-11, 11-8, 10-12, 6-11 से हार झेलनी पड़ी। दूसरा मैच एकल का खेला गया। एकल मैच में भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा और जर्मनी की कॉफमैन एनेट के बीच खेला गया। एकल मैच में मनिका बत्रा ने पहला गेम तो जीता लेकिन अगले तीन गेम नहीं जीत सकीं और मैच 11-8, 5-11, 7-11, 5-11 से हार गईं। इससे जर्मनी की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली।
इसके बाद अर्चना कामथ ने भारतीय टीम को उम्मीद की किरण दिखाई। तीसरा मैच अर्चना कामथ और जर्मनी की जओना शान के बीच खेला गया। कामथ ने यह मैच 19-17, 1-11, 11-5, 11-9 से जीता। चौथा मैच भारत की ओर से श्रीजा अकुला और जर्मनी की ओर से कॉफमैन एनेट खेलने आईं। इस मैच को अकुला 6-11, 7-11, 7-11 से हार गईं। इस तरह जर्मनी ने 1-3 से जीत दर्ज कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / दधिबल यादव