पेरिस ओलंपिक : शूटर रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह

 


-एलावेनिल वलारिवान चूकीं, बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी के खेल से भारत के लिए स्वर्ण पदक की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं। भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल इतिहास रचते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं।

रविवार को खेले गए क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने 631.5 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। रमिता ने क्वालिफिकेशन राउंड की सभी छह सीरीज में 104 से ऊपर का स्कोर किया। उन्होंने छह सीरीज में 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 का स्कोर बनाया। इसी स्पर्धा में भारत की एक और एथलीट एलावेनिल वलारिवान 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं।

रोइंग में बलराज पंवार ने दिखाया दम

भारत के स्टार रोवर बलराज पंवार रोइंग इवेंट के पुरुष एकल स्कल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 25 वर्षीय बलराज रेपेचेज 2 में 7:12.41 का समय लेकर मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की एकल स्कल्स के रेपेचेज में 7:12.41 सेकंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे। एंटोगनेली ने 7:10.00 के समय के साथ पहले स्थान पर रहे। बलराज अब मंगलवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

इससे पहले शनिवार को बलराज के पास क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका था, लेकिन ओलंपिक अभियान में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शनिवार को पहली हीट रेस में बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे। बलराज ने 7:07:11 मिनट का समय निकाला और अपनी हीट में छह प्रतियोगियों में से चौथे नंबर पर रहे। उसके बाद बलराज के पास आगे के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका था। बलराज ने रविवार को रेपेचेज 2 में 7:12.41 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / सुनीत निगम