पेरिस ओलंपिक: पुरुष युगल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी
पेरिस, 1 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को मलेशियाई जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से होगा, जिन्होंने इंडोनेशिया के अल्फियन फजर और अर्दियांतो मुहम्मद रियान को शिकस्त दी है।
भारतीय जोड़ी का मलेशियाई विरोधियों के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 8-3 था, लेकिन उन्होंने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते थे। क्वार्टरफाइनल की शुरुआत बहुत करीबी रही, दोनों जोड़ियों ने सर्विस का आदान-प्रदान किया, लेकिन कोई भी लंबे समय तक गति नहीं पकड़ सका। भारतीयों के पास मध्य-खेल अंतराल पर 11-10 की मामूली बढ़त थी, लेकिन जल्द ही बढ़त हासिल करते हुए भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 21-13 से जीत लिया।
दूसरे गेम में मलेशियाई टीम ने वापसी की और मध्य-खेल अंतराल पर भारतीयों पर 11-10 से बढ़त ले ली, फिर उन्होंने जल्दी ही अपनी बढ़त को 16-12 तक बढ़ा लिया। प्रत्येक टीम ने सर्विस में गलती की, जिसके परिणामस्वरूप मलेशियाई टीम के पक्ष में 17-14 का स्कोर हुआ। इसके बाद मलेशियाई टीम ने अंत में दूसरा गेम 21-14 से जीता और मैच को 1-1 से बराबर कर दिया, जिससे मैच निर्णायक गेम में चला गया।
अंतिम गेम में सात्विक और चिराग ने धीमी शुरुआत की और 2-4 से पिछड़ने के बाद जल्द ही स्कोर 5-5 से बराबरी कर ली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि क्वार्टर फाइनल मैच तनावपूर्ण अंत की ओर बढ़ रहा है। हालांकि भारतीय टीम ने अपनी लय बनाए रखी और अंतिम मध्य-खेल अंतराल में 11-9 से आगे निकल गई।
ब्रेक के बाद दोनों टीमें बराबरी पर थीं, लेकिन मलेशियाई टीम ने बढ़त बना ली और अंतिम गेम 21-16 से जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे