पेरिस ओलंपिक: लवलीना बोरगोहेन ने सुन्नीवा हॉफस्टैड को हराया, पदक पक्का करने से एक जीत दूर

 




पेरिस, 31 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने चल रहे पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मैच में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को शिकस्त दी।

पहले दो राउंड में लवलीना ने अपनी लंबाई का फ़ायदा उठाते हुए हॉफस्टैड पर जबर्दस्त वार किए। 2022 की विश्व युवा चैंपियन हॉफस्टैड ने पहले राउंड में कई तेज मुक्कों से लवलीना को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने कुछ जैब और राइट हुक से जरूरी अंक हासिल किये।

दूसरे राउंड में लवलीना ने आक्रामक रुख अपनाया और हॉफस्टैड के चेहरे पर जोरदार वार किए। हालांकि हॉफस्टैड ने तीसरे राउंड में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जजों ने भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में सर्वसम्मति से 5-0 का फ़ैसला सुनाया।

लवलीना की एक और जीत भारत के लिए एक पदक पक्का कर देगी, जो संभवतः उनका दूसरा ओलंपिक पदक हो सकता है, इससे पहले उन्होंने टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे