पेरिस ओलंपिक : भारत को टेबल टेनिस में निराशा, पुरुष टीम चीन से हारकर हुई बाहर

 


पेरिस, 06 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का सफर समाप्त हो गया है। शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को टेबल टेनिस मेन्स टीम स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में चीन ने पहला मैच, दूसरा मैच और तीसरा मैच जीतकर 3-0 से भारतीय टीम को हराया। भारत और चीन के बीच पहला मैच डबल्स का खेला गया। हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी के सामने चीन के एमए लांग और वांग चुकिन नजर आए। इस मैच में भारत को सीधे सेटों में 2-11, 3-11 और 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम और चीन के बीच दूसरा मैच एकल का खेला गया।

भारतीय खिलाड़ी शरत कमल के सामने चीन के फैन जेडॉन्ग नजर आए। इस मैच में शरत ने पहला सेट 11-9 से जीता, लेकिन इसके बाद शरत को लगातार तीन सेटों में 7-11, 7-11 और 5-11 से हार मिली। तीसरा मैच भी एकल का खेला गया, जहां भारत के मानव ठक्कर के सामने चीन के वांग चुकिन नजर आए। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ठक्कर को 9-11, 6-11 और 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत टेबल टेनिस मेन्स टीम राउंड ऑफ 16 में 3-0 से बाहर हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / सुनीत निगम