लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में जलवे बिखेरेंगे बॉलीवुड सितारे
नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। क्रिकेट जगत श्रीलंका में आयोजित होने वाले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के चमकदार उद्घाटन समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। क्रिकेट की उत्कृष्टता और मनोरंजन के एक अनूठे उत्सव होने का वादा करते हुए, इस कार्यक्रम में न केवल दिग्गज क्रिकेटर मैदान की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि मनोरंजन उद्योग के प्रसिद्ध सितारों द्वारा शानदार प्रदर्शन भी किया जाएगा। संजय दत्त, बादशाह, इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज जैसे दिग्गज कलाकार अपने शानदार प्रदर्शन से इस कार्यक्रम को रोशन करेंगे।
11 दिनों तक चलने वाले एक्शन से भरपूर टूर्नामेंट में क्रिस गेल, युवराज सिंह और हरभजन सिंह सहित पुराने जमाने के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट सितारे भी शामिल होंगे। यह आयोजन नए 90-गेंद प्रारूप में खेला जाएगा।
शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के निदेशक शावेन शर्मा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, तथ्य यह है कि उद्घाटन समारोह के लिए इतने सारे सितारे श्रीलंका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, यह दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी ने कितनी लोकप्रियता हासिल की है। हम टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए बहुत उत्साहित हैं।''
कैंडी के प्रतिष्ठित पल्लाकेले स्टेडियम में आयोजित 90 ओवर के इस टूर्नामेंट में टीमें पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगी, जिनमें से प्रत्येक को तीन ओवर दिए जाएंगे।
लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी का पहला सीज़न पिछले साल 22 से 30 मार्च तक 20 ओवर के प्रारूप में भारत के गाजियाबाद में आयोजित किया गया था। फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को उद्घाटन सत्र का संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
टूर्नामेंट का पहला मैच 8 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील