पेरिस ओलंपिकः 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं निशानेबाज मनु भाकर
पेरिस, 22 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी के खेल से भारत के लिए स्वर्ण पदक की उम्मीद प्रबल हो गई है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इवेंट का फाइनल राउंड रविवार, 28 जुलाई को दोपहर के समय खेला जा जाएगा।
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 580 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। मनु ने छह राउंड में क्रमशः 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए। स्वर्ण पदक के लिए फाइनल कल (28 जुलाई) दोपहर भारतीय समयानुसार 3.30 बजे खेला जाएगा।
वहीं, इसी इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिद्म सांगवान फाइनल में क्वॉलिफाई ने नहीं कर सकीं। सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर रही।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा