गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला सिपाही पुष्पा चाहर को एसएसपी ने किया सम्मानित
मुरादाबाद, 16 अगस्त (हि.स.)। बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जीतकर लौटी मुरादाबाद में तैनात महिला सिपाही पुष्पा चाहर को शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सम्मानित किया।
बीते दिनों बरेली जनपद में यूपी पुलिस की वार्षिक वेटलिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद में तैनात महिला सिपाही पुष्पा चाहर ने 63 किग्रा भारवर्ग में तीन प्रयास में कुल 375 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। शुक्रवार को पुष्पा चाहर ने एसएसपी सतपाल अंतिल से मुलाकात कर अपना मेडल और प्रमाणपत्र दिखाया। मूल रूप से गाजियाबाद निवासी महिला सिपाही पुष्पा चाहर पुलिस विभाग मुरादाबाद में में सिपाही के पद पर तैनात है। वह पूर्व में भी कई प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मेडल जीत चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey