नीरज चोपड़ा पुरुष विश्व एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित

 




नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा उन पांच एथलीटों में से एक हैं, जिन्हें पुरुष विश्व एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

नीरज सहित जिन पांच एथलीटों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, उन सभी ने 2023 में एथलेटिक्स में सनसनीखेज प्रदर्शन किया है और सभी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट 23 सहित दुनिया भर में हुए कई प्रतियोगिताओं में विश्व रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता है।

पुरुष विश्व एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं-

1. नीरज चोपड़ा, (भारत, भाला फेंक एथलीट)- विश्व विजेता, एशियाई खेलों के चैंपियन।

2. रयान क्राउजर, (यूएसए, गोला फेंक)- विश्व रिकॉर्ड के साथ विश्व विजेता।

3. मोंडो डुप्लांटिस, (स्वीडेन, पोल वॉल्ट)- विश्व विजेता, विश्व रिकॉर्ड के साथ डायमंड लीग चैंपियन।

4. केल्विन किप्टम, (केन्या, मैराथन)- लंदन और शिकागो मैराथन विजेता, मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक।

5. नूह लायल्स,( यूएसए, 100 मीटर/200 मीटर)- विश्व 100 मीटर और 200 मीटर चैंपियन, 200 मीटर में छह फ़ाइनल में अपराजित।

वर्ष 2023 विश्व एथलीटों के लिए मतदान प्रक्रिया-

तीन-तरफा मतदान प्रक्रिया के जरिये फाइनलिस्ट का निर्धारण किया गया।

विश्व एथलेटिक्स परिषद और विश्व एथलेटिक्स परिवार ने ईमेल के जरिए अपने वोट डाले, जबकि प्रशंसकों ने विश्व एथलेटिक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने फैसले ऑनलाइन दर्ज किए, जहां रिकॉर्ड 2 मिलियन वोट दर्ज किए गए। मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हुआ।

विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार 2023 के विजेता की घोषणा 11 दिसंबर को विश्व एथलेटिक्स के मंच पर की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील