नीरज चोपड़ा ने चोटिल होने के बावजूद खेला डायमंड लीग का फाइनल, एक्स-रे शेयर कर किया खुलासा

 




नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चोटिल होने के बावजूद डायमंड लीग का फाइनल खेलने उतरे थे। इस बात का खुलासा खुद नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है।

नीरज शनिवार को ब्रसेल्स (बेल्जियम) में डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खेलने उतरे थे, जहां वह दूसरे स्थान पर रहे। नीरज खिताब से मात्र 0.01 मीटर से चूक गए। अब उन्होंने खुलासा किया है कि नौ सितंबर को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, चिकित्सकों की मदद से वह फाइनल खेलने में कामयाब हुए।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखी हैं जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। सोमवार को अभ्यास के दौरान मुझे चोट लग गई और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी, लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो गया।

उन्होंने आगे लिखा- यह साल की आखिरी प्रतियोगिता थी और मैं अपने सीजन का अंत ट्रैक पर करना चाहता था। हालांकि, मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं। जय हिन्द!

ब्रसेल्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज का बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का था। एक सेंटीमीटर से पिछड़ कर वह दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह