अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता में उद्घाटन मुकाबला उमरे मुख्यालय ने जीता

 




यागराज, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने आगरा डिवीजन को 3-1 से हराकर एनसीआर की अंतर मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया।

डीएसए मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ। दूसरे हाफ 35वें मिनट में हेडक्वार्टर के ताहा अली ने पहला गोल करके अपने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। ताहा ने ही 50वें और 52वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए हेडक्वार्टर को 3-0 से आगे कर दिया। 58वें मिनट में आगरा के तेजपाल सिंह ने गोल करके मैच का अंतर 3-1 कर दिया जो अंत तक बना रहा। ताहा अली को वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुंअर सिंह यादव ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मैच में अताउल्ला खान रेफरी और कबीर खान व संजीव कुमार लाइंसमैन रहे। प्रतियोगिता में उमरे मंडल खेल सचिव धर्मेंद्र कुमार निषाद, सह सचिव राकेश मिश्र, प्रशांत खरे, विनीत सिंह, रजा अली, सुरेश शर्मा, गौरव मिश्र, जावेद अहमद ने विशेष सहयोग दिया। प्रतियोगिता में कल आगरा का मुकाबला झांसी वर्कशॉप से सुबह आठ बजे से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित