झांसी वर्कशॉप ने जीता उद्घाटन मुकाबला

 


--उत्तर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज, 19 फरवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे रेलवे खेल संघ द्वारा 19 से 23 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज मंडल, झाँसी मंडल, आगरा मंडल, झाँसी वर्कशॉप, रेल सुरक्षा बल एवं मुख्यालय की टीम को मिलाकर कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। झांसी वर्कशॉप ने आरपीएफ को आठ विकेट से हराकर अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह लाकरा ने प्रताप सिंह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर योजना बीपी सिंह की उपस्थिति में किया। रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर आरपीएफ ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन (नरेश धनकर 45, जितेंद्र शर्मा 3-15, अनिल जैकब 2-15, रोहित कुमार 2-18, प्रदीप सिंह 2-18) बनाये। जवाब में झांसी वर्कशॉप ने 16.5 ओवर में दो विकेट पर 97 रन (जेपी सिंह 40 नाबाद, सचिन शिवहरे 26, कुणाल गोस्वामी 23, अवनीश यादव 1-14, राम बाबू सिंह 1-25) बना लिए। मैच में मोहम्मद आरिफ व राहुल सिंह ने अम्पायरिंग और खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।

अपर महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह लाकरा ने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं। क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यह हमें टीम भावना सिखाता है, जिससे कि हम कठिन परिस्थितियों और सभी समस्याओं से आसानी से एक साथ मिलकर निपटने मे सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि इसमें 6 टीमों के लगभग 80 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कुछ अपने प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीमों की जीत की पटकथा लिखने के लिए संघर्षरत रहेंगे। कुछ टीम जीतेंगी और कुछ हारेंगी पर यह प्रतियोगिता सबको कुछ ना कुछ देकर जाएगी। जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख और साथ ही बेहतर करने का जज़्बा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन