राष्ट्रीय स्तर एवं आल इंडिया जोनल कराते के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

 


वाराणसी, 27 दिसंबर (हि.स.)। वाराणसी के सामनेघाट स्थित आरबी मार्शल आर्ट्स अकादमी में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर एवं आल इंडिया जोनल कराते 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों का इंटेलिजेंट बिल्डिंग सॉल्यूशन (आईबीएस) द्वारा सम्मानित किया गया।

इन खिलाड़ियों का सम्मान विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अमित राय, नागेन्द्र कुमार राय एवं आईबीएस मैनेजर निर्भय सिंह ने किया। सम्मानित किये गए खिलाड़ियों ने कराते के राष्ट्रीय व जोनल स्तर पर पदक जीतकर वाराणसी का नाम रोशन किया है।

सम्मानित हुए खिलाड़ियों में अदिति सोनकर, आरुष देव वर्मा ,देवेंद्र राय, शिवेश शर्मा ,आदर्श सोनकर शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित राय ने कहा कि खेल के माध्यम से विकसित भारत में युवाओं का आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ा है। खेल के माध्यम से युवाओं का सर्वांगिण विकास हो रहा है। खेल भावना के साथ-साथ अनुशासित दिनचर्या के साथ देश का युवा आगे बढ़ रहा है।

वहीं, सम्मानित हुए खिलाड़ियों के कोच अरविंद यादव ने बताया कि इनमें से चार खिलाड़ी आदर्श सोनकर, अदिति सोनकर, आरुष देव और देवेंद्र राय जापान शोतोकान कराते डो कांनीनजुकु जुकु, इंडिया की ओर से कराटे के विंटर ट्रेनिंग कैम्प में भी हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिनी इस कैम्प का आयोजन महाराष्ट्र के खंडाला में 28,29 और 30 दिसंबर को हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील