मुकेश शुक्ला बने उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के कोच

 


प्रयागराज, 29 जनवरी (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मुकेश शुक्ला को उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अंडर 19 बालिकाओं की प्रदेशीय राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम का चीफ कोच बनाया गया है।

राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 29 जनवरी से 1 फरवरी तक कर्नाटक राज्य के शिमोगा में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर 19 ‘राष्ट्रीय स्कूल नेशनल बालिका वॉलीबाल चैम्पियनशिप’ में मुकेश शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक-कोच के रूप में उप्र स्कूल वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रयागराज जनपद के मूल निवासी मुकेश शुक्ला ने खेल विशेषज्ञ के रूप में एन.आई.एस.कोच का कोर्स किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल डी. वॉलीबाल के लेवल-1 कोच भी हैं। इससे पहले भी वह कई बार उत्तर प्रदेश की बालक व बालिका वॉलीबाल टीम के कोच रह चुके हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश विद्यालयीय वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर भी हैं। मुकेश शुक्ला को वॉलीबाल टीम का कोच बनाए जाने पर जनपद के पदाधिकारी व खिलाड़ियों में हर्ष की लहर है। लोगों ने अपनी-अपनी शुभकामनाओं के साथ बधाइयां देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप