एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट : सेमीफाइनल में पहुंची आर्यस जोया व एमपीएस मुरादाबाद
मुरादाबाद, 16 मई (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को भी जारी रहा। सचिव डॉ. सरफराज खान ने बताया एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चार स्कूलों की टीमों के बीच दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच द आर्यंस स्कूल जोया और गांधीनगर पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। द आर्यंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गांधीनगर की टीम ने 14.1 ओवर में 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द आर्यंस टीम ने 3.1 ओवर में 45 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एमपीएस मुरादाबाद और ब्राइटलैंड स्कूल के बीच हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ब्राइटलैंड की टीम ने 13 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीएस की टीम 4.4 ओवर में 74 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। द आर्यंस और एमपीएस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/बृजनंदन