राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बैंगलुरु में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक
भोपाल, 2 सितंबर (हि,स.)। कर्नाटक के बैंगलुरु में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को अंतिम दिन मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत और एक काँस्य पदक सहित कुल छह पदक हासिल किये। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी है।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल अकादमी के खिलाड़ी श्याम मिलन बिन्द ने 800 मीटर ईवेंट में काँस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में इसके पहले रीतेश ओहरे और समरदीप सिंह गिल ने स्वर्ण, सुनील डाबर, दीक्षा और अंशु पटेल ने रजत पदक हासिल किया है।
एशियन यूनिवर्सिटी तीरंदाजी चैम्पियनशिप ताइपे में मध्यप्रदेश को दो पदक
वहीं, ताइपे में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित दूसरी एशियन यूनिवर्सिटी तीरंदाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को मध्यप्रदेश राज्य आर्चरी खेल अकादमी की खिलाड़ी कृतिका बिचपुरिया ने रजत और मुस्कान किरार ने काँस्य पदक हासिल किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों की प्रशंसा कर बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर