फाल्ट एंड आउट प्रतिस्पर्धा में मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन टीम के भगवान सिंह अव्वल
- डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में 25वीं वार्षिक उप्र पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता-2023 का दूसरा दिन
मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के पर्यावरण मैदान पर शनिवार को 25 वीं वार्षिक उप्र पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता-2023 के दूसरे दिन फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन की टीम ने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसमें भी प्रशिक्षण जोन की टीम के भगवान सिंह ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। जबकि, इनकी ही टीम के मुकेश बाबू दूसरे स्थान पर एवं लखनऊ टीम के सत्यम सिंह तीसरे स्थान और मुरादाबाद अकादमी के राज नरेश चौथे पायदान पर रहे हैं।
उप्र डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के मैदान पर आयोजित चार दिवसीय 25वीं वार्षिक घुड़सवार प्रतियोगिता विभिन्न जोन की टीमों में कुल 10 घुड़सवारों को शामिल किया गया था। फाल्ट एंड आउट के शो में प्रतियोगी भगवान सिंह गेरुवे रंग वाले मोंटीना अश्व पर सवार थे। मैदान में आते ही मोंटीना मानो हवा हो गया। तेज रफ्तार लगाते हुए मोंटीना ने सारी बाधाओं को पार कर अपनी पीठ पर सवार भगवान सिंह को फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान दिलाया है।
जबकि काले रंग के रिमझिम (अश्व) पर सवार मुकेश बाबू की भी उम्मीद नहीं टूटी और रिमझिम ने उनका पूरा साथ देकर सफलता की श्रेणी में पहुंचाया है। सत्यम सिंह अदा नाम के अश्व पर थे। अदा जैसे ही मैदान में प्रवेश हुआ, वह सत्यम को ले उड़ा और उसने बाधाओं को पार कर सत्यम को विजेता बना दिया। दूसरे गेरुवे रंग वाले अश्व राठौर की पीठ पर सवार प्रशिक्षण जोन के घुड़सवार राज नरेश की भी उम्मीद कामयाब हुई।
प्रताप, उर्वी, आर्यन, श्रेष्ठ ने नहीं दिया साथ, निराशा लगी हाथ
फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर रहे मेरठ जोन की टीम के कांस्टेबल एमपी (माउंटेन पुलिस) कुलदीप प्रताप नाम के अश्व पर सवार थे। प्रताप के शौर्य को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह था, पर मैदान में प्रवेश करने के दौरान प्रारंभ में प्रताप ने कोई तेजी नहीं दिखा लेकिन, फिर उड़ान भरते ही वह दोबारा खामोश होकर मैदान छोड़कर निकल गया था। ऐसे में प्रताप ने कुलदीप के उत्साह पर पानी फेर गया और उन्हें फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में जीरो अंक मिले। इसी तरह उर्वी नाम के अश्व ने कानपुर जोन की टीम के कांस्टेबल एमपी मोहित कुमार को भी धोखा दे गया। मैदान में उतरा लेकिन, बिना उड़ान भरे खामोशी से मैदान छोड़कर बाहर निकल गया।
फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में यही हाल मेरठ टीम के अजय सिंह का रहा। अजय सिंह आर्यन नाम के अश्व पर सवार थे। आर्यन मैदान में कुलांचे भरी, लेकिन वह कई बाधाओं को पार नहीं कर पाया और निर्णायक मंडल ने उसे लाल झंडी दिखाकर मैदान से आउट कर दिया। श्रेष्ठ नाम के अश्व ने मृत्युंजय लोहिया, गुलाब ने रजनीश कुमार यादव का साथ नहीं दिया। ऐसे में ये लोग भी फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में असफल हो गए।
मोंटीना, रिमझिम, अदा और राठौर को रोजर्ट सेरेमनी का सम्मान
फाल्ट एंड आउट की प्रतिस्पर्धा में सफल होने वाले चारों प्रतिभागियों के अश्व को भी सम्मान मिला। निर्णायक मंडल के एकलव्य शर्मा व इनके सहयोगी ने मोंटीना, रिमझिम, अदा और राठौर नाम वाले अश्व को बैज लगाकर रोजर्ट सेरेमनी का सम्मान दिया। इसके बाद टेंट पेगिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें भी लखनऊ, आगरा, कानपुर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन और मेरठ की टीमें शामिल रही हैं। निर्णायक मंडल ने अभी टेंट पेगिंग प्रतियोगिता के परिणाम को सार्वजनिक नहीं किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित